Centennial Light


इस बल्ब का नाम सेंटेनिअल लाइट है यह आजतक फ्यूज नही हुआ है 1901 मे अमेरिका मे कैलिफोर्निया के लिवरमोर शहर मे इस बल्ब को लगाया गया था लिवरमोर के दमकल केन्द्र मे लगा यह बल्ब कभी फ्यूज नही हुआ 4 वाट से चलने वाला यह बल्ब चौबीसों घंटे जलता रहता है दमकल कर्मचारियों के अनुसार 1937 मे तार बदलने की वजह से बल्ब को पहली बार बंद किया गया था तार बदलने के बाद बल्ब पहले की तरह जगमगाने लगा। 2001 मे संगीत और पार्टी के साथ बल्ब का 100वां जन्मदिन मनाया गया इसके चलते वहाँ एक वेबकैमेरा लगाकर इसका सीधा प्रसारण किया गया था पिछले 3 दशकों से बड़ी संख्या मे लोग इस बल्ब को देखने जाते हैं यह बल्ब अपनेआप मे ही म्यूजियम बन चुका है

2013 मे बंद हुआ बल्ब

2013 मे सीधे प्रसारण के दौरान बल्ब जलना बंद हो गया था फिर खबर आई के बल्ब आखिरकार फ्यूज हो गया पर बाद मे पता चला के बल्ब सही सलामत है पर बल्ब तक बिजली पहुचाने वाली 76 वर्षीय तार खराब हो गयी है तार की मरम्मत के बाद लिवरमोर सेंटेनिअल लाइट दुबारा जगमगाने लगा यह बल्ब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे शामिल है और आज भी जगमगा रहा है इस बल्ब के लिए बड़ी दूर-दूर से लोग देखने के लिए आते हैं

बिक्री के डर से घटाई गई बल्ब की उम्र

2010 मे एक फ्रेंच-स्पैनिश डॉक्यूमेंट्री मे इस बल्ब का ज़िक्र किया गया है डॉक्यूमेंट्री के अनुसार अगर सारे बल्ब इसी तरह बने तो लोगो को बल्ब बदलने की ज़रूरत ही नही पड़ेगी इसीलिए कंपनियों ने जानबूझकर पर बल्ब की उम्र को घटाया 1920 के दशक तक एक बल्ब 2500 घंटे जलता था आज ये संख्या घटकर 1000 हो चुकी है अब बल्ब 1000 घंटे से ज़्यादा नही जलते डॉक्यूमेंट्री के अनुसार 1924 मे बल्ब कंपनियों के बीच एक गोपनीय बैठक के दौरान सब कंपनी ने बल्ब की उम्र घटाने पर सहमति जताई धिरे-धीरे सभी कंपनी ने यही रास्ता अपना लिया अब आपको मार्किट मे 10-15 चलने वाली चीज नही मिलती