भारत की सबसे ज़्यादा बजट फ़िल्म को को प्रोड्यूस करेंगे अम्बानी
आमिर खान स्टारर ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान न तो अभी पूरी हुई है और कुछ ही महीनों में फिल्म
की रिलीज़ भी हो जाएगी। और अब आमिर खान के ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत की बात शुरू हो गई
है। ख़बर है कि आमिर खान की महाभारत करीब एक हजार करोड़ में बनेगी और बिज़नेस टाईकून मुकेश
अंबानी इस प्रोजेक्ट में निवेश करेंगे। रिलाइंस के मालिक मुकेश अंबानी ने एक हजार करोड़
रूपये के इस प्रोजेक्ट में निवेश करने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक
सूचना नहीं है। मुकेश अंबानी इससे पहले भी कई एंटरटेनमेंट प्रोजेक्ट्स में इनवेस्ट
कर चुके हैं और इस बार वो महाभारत को को-प्रोड्यूस करेंगे। आमिर खान की ये महाभारत
पांच भागों में बनाई जायेगी। फिल्म को हॉलीवुड की हिट सीरीज़ हैरी पोर्टर या होबिट्स
की तर्ज़ पर बनाये जाने की योजना है, जिसमें सब कुछ भव्य होगा। आमिर खान ने अभी हाल
ही में देश के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर बनने वाली फिल्म में काम
करने का अपना इरादा बदल लिया और तय किया कि अगले 10 साल तक वो महाभारत में काम करेंगे
और इस दौरान पांच भागों में महाभारत की अलग अलग कहानियों पर फिल्म बनाई जायेंगी। भारत
मे पहेली बार एक सिरीज़ पर फ़िल्म बनेगी ।

0 Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box