कुछ लोगो का मानना है कि भारत मे इस्लाम की शुरुआत तलवार से हुई थी पर ये सच नही है भारत मे इस्लाम की शुरुआत तलवार से नही बल्कि व्यापार से हुई थी लोगो का मानना है कि 712 ईसवी मे मोहम्मद बिन क़ासिम ने सिंध मे कदम रखे थे जब से ही भारत मे इस्लाम की शुरुआत हुई थी पर मोहम्मद बिन क़ासिम के आने से करीब 100 साल पहले ही भारत मे इस्लाम की शुरुआत हो चुकि थी केरल मे इस्थित त्रिशूल ज़िले के मिठाला शहर मे बनि चेरामन जुमा मस्जिद जिसे मोहम्मद सहाब के गुज़रने से 3 वर्ष पहले 629 ईसवी मे बनाया गया था यह भारत की पहली मस्जिद है जो आज भी कायम है और इस्लाम की शुरुआत वही से हुई थी अरब से प्यापार से भारत का सदियों का नाता है उसी दौरान वह के लोगो ने अरब के लोगो को ये तोफा दिया था माना जाता है चेरा राजा राम वर्मा कुलशेखर पहले भारतीय थे जिन्होंने इस्लाम कुबूला वहाँ के राजा मक्का भी गए और इस्लाम का प्रचार करने के लिए नियॉता दिया उनके बुलावे पर मलिक बिन दीनार और मलिक बिन हबीब भारत आये और उन्होंने इस्लाम का प्रचार किया इस मस्जिद मे हर धर्म के लोग आ जा सकते हैं



Cheraman Juma Masjid
Cheraman Juma Masjid