Smallest Country in the World

दुनिया मे इस वक़्त कुल 195 देश हैं लेकिन क्या आपको पता है कुछ देश ऐसे भी हैं जिनको मान्यता नही मिली है ऐसा ही एक देश है मोलॉसिया जिसको Republic of Molossia के नाम से भी जाना जाता है जिसके रास्ट्रपति केविन बॉघ हैं




मोलॉसिया है दुनिया का सबसे छोटा देश मोलॉसिया USA के बॉर्डर पर स्तिथ है यह देश दक्षिणी अमेरिका महाद्विप पर स्तिथ है यह एकमात्र ऐसा देश है जिसकी आबादी 10 लोगो से भी कम है इस देश की आबादी सिर्फ 7 है इस देश की खोज केविन बॉघ ( Kevin Baugh) ने की थी (जुलाई 30 1962 ) इस देश का अपना झण्डा है जो 3 रंग से मिलकर बना है सबसे ऊपर नीला बीच मे सफेद और नीचे हरा इस देश का अपना राष्ट्रीय गान है इस देश का कुल छेत्रफल 0.055² Km