बचपन मे हम सब एक सपना देखते है ख्वाईश रखते हैं के बादलो के ऊपर चल सकें बादलो मे रैह सकें पर ये सपना कभी पूरा नहीं होता है लेकिन भारत मे कुछ ऐसी जगहें हैं जो कुछ सपनो सा ही एहसास कराती हैं उनमें से ही एक है मेघालय

यहाँ बादल आपके कदमो मे होते हैं इस कारण मेघालय इतना मशहूर है आज हम ऐसे ही कुछ कारणों के बारे मे बात करेंगे के दुनिया भर मे क्यों मेघालय इतना मशहूर है

वैसे तो बहुत से कारण है मेघालय के मसहूर होने का पर आज हम आपको कुछ खास कारणों के बारे मे बताएँगे और आप ये भी जान सकेंगे के मेघालय क्यों जाये क्या खास है मेघालय मै कब जाना सही है मेघालय मैं ऐसे ही बहुत से सवालो के जवाब आपको इस लेख मे मिलेंगे



meghalaya



रोमांचक जगहें जिस कारण मेघालय इतना मशहूर है

मेघालय की गुफाएं ( Meghalaya Caves )

मेघालय की जैन्तिअ और ख़ासी की पहाड़ियों मे छुपी हैं कुछ बेहद की शानदार चूना पत्थर की गुफाएं ये गुफाएं दुनिया भर की 10 सबसे प्रसिद्ध गुफाओ की लिस्ट मे आती है कुछ ऐसी भी गुफाएं भी हैं जिनमे सूरज की रौशनी नहीं पहुंच पाती है ऐसे मे सिर्फ हेलमेट पर लगी लाइट ही एक मात्र विकल्प होता है रौशनी का गुफाओ में जो एक ज़बरदस्त रोमांच देती हैं अगर आप एडवेंचर को बेहद पसंद करते है तो आप इन गुफाओ में जाना बिलकुल भी मिस नहीं करोगे ऐसे ही थोड़ी न मेघालय इतना मशहूर है


रूट ब्रिज ( Root Bridge ), चेरापूँजी

मेघालय में साल के अधिकांश दिनों में बारिश होती है जिस कारण वहां बहुत ही हरयाली रहती है ऐसे मे चेरापुंजी के लोगो ने प्रकर्ति का सहारा लेके जड़ो से पुल बना दिए जिन्हें रुट ब्रिज कहा जाता है चेरापूंजी का सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण, इन डबल डेकर जीवित रूट पुलों के कारण होता है दुनिया भर मे ये रूट ब्रिज काफी मशहूर है ये दखने में खूबसूरत और मजबूत भी होते हैं यह पुल अन्य पुल के मुकाबले बारिश में और मजबूत हो जाते हैं यहाँ पर हर एक पुल को मजबूत होने मे 15 साल तक लगते हैं कुछ पुलों के बारे में माना जाता है के ये 500 साल तक पुराने हैं ऐसे ही कुछ मसहूर पुल निचे दिए गए हैं जिनके कारण मेघालय इतना मशहूर है


1 Umshiang Double Decker Root Bridge

2 Ummunoi Root Bridges

3 Ritymmen Root Bridge

4 Umkar Root Bridge

5 Mawsaw Root Bridge


लैटलम  कैनयन ( Laitlum Canyons ), शिलॉन्ग

Laitlum Canyons ईस्ट खासी हिल्स पर स्थित है ये एक अद्भुत पर्यटक स्थल है Laitlum Canyons के नाम का अर्थ थे एन्ड ऑफ़ हिल्स है ( The end of Hills )मेघालय की पहाड़ियों मे बसा Laitlum Canyons दुनिया भर के टूरिस्ट को आकर्षित करता है मेघालय की राजधानी शिलोंग में बसी ये पहाडिया शिलोंग के केंद्र से सिर्फ 45 मिनट की दूरी पर स्थित है भीड़ भाड़ कम शांत शांत से पल आपको बेहद ही खूबसूरत एहसास दिलाएगी


नोहकलिकाइ ( Nohkalikai Waterfalls ), चेरापूँजी

Nohkalikai Waterfalls भारत के सबसे ऊँचे झरनो मे से एक है इस झरने की ऊंचाई 1100 फ़ीट है चेरापुंजी का सबसे लोकप्रिय स्थल है Nohkalikai Waterfalls अगर आप इस झरने के सबसे खूबसूरत नज़ारे देखना चाहते हैं तो बेहतर है के आप Nohkalikai Waterfalls को मानसून में विजिट करे मानसून में Nohkalikai Waterfalls की खूबसूरती बेहद बढ़ जाती है मानसून में विजिट करने की सबसे अच्छी बात ये भी होती है के आप इस दौरान असली मेघालय को देख सकते है हरे भरे मेघालय को देख सकते हैं मेघालय में और भी बहुत से झरने हैं जहाँ आप आसानी से घूम सकते हैं जैसे Nohsngithiang Falls, Mawlynnong Waterfalls


बटरफ्लाई संग्रहालय ( Butterfly Museum ) शिलॉन्ग

अगर आप भी रंग बिरंगी तितलियों का म्यूजियम देखना चाहते है तो ये आपके लिए एक बेहतर मौका होगा के आप इस म्यूजियम मे विजिट करें शिलॉन्ग मई Butterfly Museum पर्यटकों मे काफी लोकप्रिय है Butterfly Museum मे देशभर से तितलियां मकड़ियाँ पतंगों आदि की प्रजातियों को संग्रह किया जाता है अलग अलग रंग के जंतु के कारण ये म्यूजियम बहुत ही सुन्दर दीखता है इस म्यूजियम की यात्रा हर वर्ग के लोगो के लिए यादगार रहेगी


visit at Fungistan