Darjeeling का इतिहास Nepal, Bhutan, Sikkim और British Bharat से जुड़ा हुआ है Darjeeling नाम तिब्बत से आया है Darjeeling दो शब्दों से मिलके बना है दोरजे और लिंग इसमें दोरजे का मतलब Thunderbolt (बिजली की गरज ) होता है और लिंग का मतलब land (भूमि ) से है यानि The Land of The Thanderbolt Darjeeling को 1850 मे स्थापित किया गया था इसलिए आपको Darjeeling Visit करना चाहिए


darjeeling visit karna chahiye



Senchal Range में प्राकर्तिक झरने Darjleeing को अधिकांश जलपूर्ति प्रदान करते हैं 1910 और 1932 में दो झीलों का निर्माण किया गया था वहां से पानी शहर के Jorebungalow Filtration Plant मे भेजा जाता है शुद्धिकरण के बाद पानी को घर घर पहुँचाया जाता है ऐसे ही बहुत से कारण है जिनके लिए आपको Darjeeling Visit करना चाहिए


क्यों मशहूर है Darjeeling ? आपको Darjeeling Visit करना चाहिए

बहोत से कारण हैं जिस कारण Darjeeling मशहूर है जैसे चाय आदि चाय के लिए Darjeeling को दुनिया भर मे जाना जाता है पर सिर्फ चाय ही नहीं Darjeeling को और भी कई कारणों से दुनिया भर मे जाना जाता है उनमें से ही कुछ कारण निचे दिए गए हैं जिनके लिए आपको Darjeeling Visit करना चाहिए


Toy Train

टॉय ट्रैन बहुत ही शानदार है हिमालय की पटरियों पर चलती है जिसे 1881 मे अंग्रेज़ो ने बनाया था और इसे UNESCO ने World Heritage Site की सूची मे रखा है


Tea Gardens

Darjeeling में 80 से भी ज़ादा चाय बागानो की पहाड़ियां हैं इनमे से बहुत से आपको घुमने व टहलने की अनुमति दे देंगे जिसमे से सबसे प्रसिद्ध है Happy Valley Tea Estate


Mount Kanchenjunga

यदि मौसम स्पष्ट हो तो आप सुबह सुबह टाइगर हिल पर जा सकते हैं वहां से Mount Kanchenjunga जो कि भारत का सबसे ऊँचा पर्वत है को देख सकते हैं ये पर्वत दुनिया में तीसरे स्थान पर है बर्फीली चोटियों के साथ सूर्योदय का आनंद आप अक्टूबर से दिसंबर और मार्च से अप्रैल तक ले सकते हैं


Japanese Peace Pagoda

Japanese Peace Pagoda को द्वितीय विश्व युद्ध के अंत मे हिरोशिमा नागासाकी पर परमाणु हमले के जवाब मे जापानी बुद्धिस्ट मोंक Nichidatsu Fujii ने बनवाया था


Momos

Darjeeling का इतिहास नेपाल भूटान से प्रभावित होने के कारण खाने मे भी वहां की झलक मिलती है भारत के सबसे अच्छे मोमोस के नाम से मशहूर है Hot Stimulating Cafe जो बहुत ही बेहतरीन मोमोस देते हैं आप एक बार वहां जाके ज़रूर खा कर देखें इसके लिए भी आपको Darjeeling Visit करना चाहिए


Rock Climbing

Darjeeling में Tenzing Norway दवरा Himalayan Mountaineering Institute की स्थापना की गयी थी जिन्होंने Sir Edmund Hillay के साथ 1953 में माउंट एवेरेस्ट पर विजय प्राप्त की थी Himalayan Mountaineering Institute में आप सिर्फ 30 Rs में माउंट क्लाइम्बिंग का आनंद ले सकते हैं


Paragliding

रोमांच के चाहने वालो को ये जानके ख़ुशी होगी की आप Darjeeling में Paragliding भी कर सकते हैं Paragliding हवा की स्थिति पर निर्भर करता है और ये सिर्फ अक्टूबर से अप्रैल तक ही होती है जो 15 से 30 मिनट तक 3500 Rs के भुगतान के साथ होती है