आपने बहुत सी फ़िल्म देखी होंगी और फ़िल्म शुरू होने से पहले एक फ़िल्म
प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) देखा होगा जिसमे U, A, UA और S जैसे सर्टिफिकेट दिखाए जाते
हैं पर क्या आप जानते हैं ये फ़िल्म के सर्टिफिकेट का एक वर्ड A, U, UA और S आपको बहुत
कुछ बताता है तो आज जानते हैं कुछ फ़िल्म के सर्टिफिकेट के बारे मे
CBFC Central Board Of Film Certification जिसे हम सेंसर बोर्ड
के नाम से भी जानते हैं सेंसर बोर्ड के चार मुख्य सर्टिफिकेट हैं जो कि U, A, UA और
S हैं
हमारे पास दो ही प्रकार के सर्टिफिकेट हुए करते थे U और A 1983
से दो सर्टिफिकेट सेंसर बोर्ड ने जोड़ दिए जो हैं UA और S सर्टिफिकेट
![]() |
Censor Board Certificate |
1 क्या होते हैं U (अ) सर्टिफिकेट आसान भाषा में
U सर्टिफिकेट यानी उनरेस्त्रिक्टेड पब्लिक एक्सहिबिशन यानी यह फ़िल्म
आम लोगों के लिए ही बनी है और हर कोई इसे देख सकता है आप अपनी फैमिली के साथ भी आराम
से देख सकते हैं। एडुकेशन, फैमिली, ड्रामा, साइंटिफिक, एक्शन और रोमांस कंटेंट की बनी
फिल्म को U सर्टिफिकेट दिया जाता है अगर फ़िल्म मे मामूली सा सेक्स सीन होता है तो उसे
भी U सर्टिफिकेट दिया जा सकता है
2 क्या होते हैं A (व) सर्टिफिकेट आसान भाषा में
A सर्टिफिकेट की फ़िल्म सिर्फ एडल्ट्स के लिए ही होती है यानी जो
इस सर्टिफिकेट की फ़िल्म देखना चाहता है वो 18 साल का तो होना ही चाहिए इस सर्टिफिकेट
मे आने वाली फिल्म के कंटेंट कुछ इस तरह के होते हैं अगर ज़्यादा ही मात्रा मे हिंसा,
सेक्स और गालियां इस्तेमाल होती हैं तो वो सर्टिफिकेट A मे आती हैं
3 क्या होते हैं UA (अव) सर्टिफिकेट आसान भाषा में
UA सर्टिफिकेट मे आने वाली फिल्म 12 साल से कम उम्र के बच्चों को
चेतावनी देती है अगर बच्चा 12 साल से कम उम्र का है तो वो अपने माता पिता के मार्गदर्शन
मे ही यह फ़िल्म देखे इस सर्टिफिकेट मे आने फ़फ़िल्म मे सेक्स, गालियाँ, और हिंसा भी हो
सकती है पर इसमें जो सेक्स, हिंसा और गालियाँ इस्तेमाल होती है वो उ सर्टिफिकेट से
ज़्यादा ओर A सर्टिफिकेट से कम होती है अगर कोई गालि का सीन है तो वो म्यूटेड होती है जो
सुनाई तो नही देती पर समझ ज़रूर आजाती है
4 क्या होते हैं S ( स) सर्टिफिकेट आसान भाषा में
S सर्टिफिकेट ये थोड़ा अलग सर्टिफिकेट है इससे पहले जो हमने 3 सर्टिफिकेट
की बात की थी वो तीनो सर्टिफिकेट मैं आने वाली फ़िल्म आम पब्लिक के लिए ही होती है पर
स सर्टिफिकेट मे आने वाली फिल्म किसी स्पेशल जैसे साइंटिस्, डॉक्टर, इंजीनियर या कोई
ऐसा जो आम लोगो मे से नही है
तो ये था फ़िल्म सर्टिफिकेट का मतलब अब आप फ़िल्म शुरू होने से पहले
जान सकते हैं के फ़िल्म अकेले देखनी चाहिए या फैमिली के साथ
0 Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box