Kodaikanal भारत के तमिलनाडु राज्य में डिंडीगुल जिले की पहाड़ियों में बसा एक शहर है इसके नाम का मतलब "The Gift of The Forrest" है kodaikanal हिल स्टेशन की रानी माना जाता है। मैदानी इलाकों के बढ़ते तापमान से बचने के लिए यह धुंध भरा हिल स्टेशन छुट्टियाँ और हनीमून मनाने को समान रूप से आकर्षित करता है Kodaikanal के शुरुआती निवासी पलैयार आदिवासी थे

pillar rocks kodaikanal in Hindi



क्यूँ मशूर है kodaikanal ?


Pillar rocks kodaikanal bus स्टैंड से 8km दूरि पर इस्थिथ है जिसका नाम वहां खड़े तीन बड़े पथ्थरो पर रखा गया है Pillar Rocks की उँचाई 400ft है जिसकी वजह से आप वहाँ पर खूबसूरत नज़ारे का आनंद ले सकते हैं


Guna Caves


Guna Caves kodaikanal के pillar rocks के निचे बनी हुई है Guna Caves अपनी खौफनाक घटनाओं के कारण बेहद मशूर है guna caves को devils kithchen के नाम से भी जाना जाता है कुछ घटनाओं के बाद इस जगह को बन्द कर दिया गया था अब इसे दुबारा खोल दिया है


Liril Waterfall


Liril Waterfall समुंदर तल से 7000 ft की उँचाई पर इस्तिथ है liril waterfall के निचे पर्यटको के लिए खुला रेहता है जहाँ पर्यटक तेराकी कर सकते हैं Liril Waterfall को देखने का सबसे अच्छा समय बरसात का मौसम होता है


Dolphin Nose


Dolphin Nose समुन्दर तल से 6500 ft की उँचाई पर इस्तिथ है dolphin nose से बहुत ही शानदार नज़ारे देखने को मिलते हैं


और भी बहुत सी जगहें हैं जिनका आप आनंद ले सकते हैं जैसे

Berijam lake, Solar Observatory, Coakers walk, Bryant Park


Kodaikanal lake


ये झील तकरीबन 7 एकड़ मे फैली हुई है kodaikanal lake कोडाइकनाल के बीच मे इस्तिथ है। यह झील कौड़ईकणल को बेहद ही खुबसूरत बनाती है इस झील का पानी नीले रंग का है जो बेहद ही साफ है इस झील मे आप boating भी कर सकते है


कैसे पहुँचें Kodaikanal ?


कोडाइकनाल  पहुँचना कोई मुश्किल काम नही है क्यूंकि यह स्थान सड़क रेल व हवाई माध्यम से जुड़ा हुआ है। कोडाइकनाल की यात्रा की योजना बना रहे लोग मदुरै हवाईअड्डे तक अपनी फ्लाइट बुक कर सकते हैं जो लगभग 120km दूर है। जो यात्री ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं वो kodaikanal road स्टेशन तक अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। जो लगभग 80km दूर है। इसके अलावा, बैंगलोर, चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरई जैसे प्रमुख पड़ोसी शहरों से कई बस सेवाएं उपलब्ध हैं। 


कोडाइकनाल बैंगलोर (460 किमी), त्रिची (198 किमी) चेन्नई (530 किमी), ऊटी (255 किमी), कोयंबटूर (175 किमी) और कुमिली (160 किमी) सहित कई प्रमुख शहरों के साथ सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। मदुरै (120 किमी) से, एनएच 49 के माध्यम से कोडाइकनाल पहुंचने में चार घंटे से भी कम समय लगता है। उनके बजट और आवश्यकता के आधार पर, यात्री इन शहरों से उपलब्ध पॉकेट-फ्रेंडली सरकारी बसों या निजी लक्जरी बसों का चयन कर सकते हैं।