गुल्मार्ग ( Gulmarg ) बहुत ही खुबसूरत जगह है अगर कस्मीर दुनिया की जन्नत है तो गुल्मार्ग कश्मीर की जन्नत है। बेहद ही खुबसूरत जगह अगर आप कभी कस्मीर जाएं तो गुल्मार्ग ज़रूर जाना


क्यूँ मशूर है गुल्मार्ग ( Gulmarg ) ?


गुल्मार्ग ( Gulmarg ) एक hill station है जहाँ स्किन्ग की जाती है ये बेहद ही चर्चित जगहों मे से एक है गुल्मार्ग का असली नाम गौरी मार्ग है जिसे 16वी शताब्दी मे बदल कर गुल्मार्ग कर दिया गया था। गुल्मार्ग ( Gulmarg ) मे दुनिया का सबसे ऊंचा गोल्फ कोर्स होने का रिकॉर्ड दर्ज है जिसकी पानी के सतह से 2,650m उँचाई है। गुल्मार्ग मे एक नई प्रतियोगीता शुरू की है जो 7 मार्च 2020 से शुरू हुई है और ये अब हर साल होगी इन खेलो का नाम khelo india Winter Games रखा गया हैं जो जम्मू-कश्मीर की सरकार और भारत सरकार खेल मंत्रालय चलाता है। ये खेल 5 दिन चलने वाले खेल हैं जिसमे 900 खिलाडियो ने हिस्सा लिया था। गुल्मार्ग ( Gulmarg ) मे आपको अलग-अलग प्रकार के 21 से भी ज़ादा फूलो की प्रजातियां मिल जाती हैं। गुल्मार्ग का गन्डॉला दुनिया का सबसे ऊंचा गन्डॉला है जिसकी ऊँचाई 3,979m है जो हर घण्टे 600 लोगो को apharwat peak पर ले जाता है


कैसे पहुँचे गुल्मार्ग ?


गुल्मार्ग ( Gulmarg ) जाने के लिए कोई भी सीधी रेल या बस सुविधा नही है अगर आपको गुल्मार्ग ( Gulmarg )जाना है तो रेल से जाने के लिए आपको जम्मू तवी या उधमपुर स्टेशन पहुँचना होगा जो गुल्मार्ग ( Gulmarg ) से 260 km से 290 km दूर है स्टेशन से आपको पर्सनल गाड़ी करनी पड़ेगी उसके बाद आप अगर आराम से वहां जाना चाहते हैं तो पटनीटॉप या श्री नगर मे 1 रात का आराम कर सकते हैं अगर आपके पास वक़्त हो तो आप पटनीटॉप और श्री नगर भी घूम सकते हैं जो बेहद ही खूबसूरत जगहें हैं लेकिन आप इस बात का ख्याल रखें जब आप गुल्मार्ग ( Gulmarg ) जाएं तो इस बात का ज़रूर पता लगा लें की उस वक़्त कोई यात्रा तो नही निकल रही है जिससे आपको थोड़ी मुश्किल हो सकती है

गुलमर्ग दुनिया का स्वर्ग

अगर आपके पास खुद की गाड़ी है तो वहा जाने से पहले ये ज़रूर सुनिश्चित कर ले के आपके साथ जाने वाले कम से कम दो लोग ऐसे हो जो गाड़ी चला सकते हो पर कोई वो दोनो भी गाड़ी चलाने मे माहिर हों ज़ादा बेहतर यही रहेगा के आप जम्मू से ड्राईवर और गाड़ी किराये पर ले लें इससे आपको कोई परेशानी नही होगी पहाड़ो मे सिग्नल ना मिलने से आप का GPS भी सही से काम नही करेगा और आप रास्ता भटक सकते हैं अगर आपके पास वही का ही कोई ड्राईवर होगा तो आप आराम से बिना किसी परेशानी के गुल्मार्ग पहुँच जाएंगे


कितना खर्चा आयेगा गुल्मार्ग जाने मे ?


अगर आप का ग्रुप 4 लोगो का है और आप दिल्ली से गुल्मार्ग रेल से जाते हो तो आपको जम्मू तवी पहुँचना होगा रेल का किराया 900 Rs है जो कम ज़ादा होता रेहता है यानी आपका रेल का किराया 900 x 4 यानी 3600 Rs होगा जम्मू से आप टैक्सी बुक करोगे जो आपकी ट्रिप पूरी करके आपको जम्मू मे ही छोड़ेगी टैक्सी आपको 5000 Rs से 10000 Rs तक मिल जायेगी इसके बाद आप गुल्मार्ग पहुँच जाओगे वहां पहुँच कर आपके पास तीन रास्ते होंगे गुल्मार्ग के टॉप पर जाने के पेहला घोड़ा दुसरा गन्डॉला तीसरा और आखरी रास्ता है पेदल जाना जो फ़्री है