मार्वल सिरीज़ के तो सब दीवाने हैं पर क्या आप जानते हैं वो कौनसी
चीज़ है जो मार्वल सिरीज़ को जोड़े रखती है इनफिनिटी स्टोन्स मार्वल की सिरीज़ को जोड़े
रखने का काम करते हैं पर क्या आप जानते हैं ये इनफिनिटी स्टोन्स है क्या और एवेंजर्स
इनफिनिटी वॉर मे थेनॉस इनफिनिटी स्टोन्स कलेक्ट कर रहा है पर ये इनफिनिटी स्टोन्स है
क्या और क्या हैं उनकी शक्तियाँ
इन्फिनिटी स्टोन्स को आम इंसान नही छू सकता अगर कोई इनफिनिटी स्टोन्स
को छूता है तो उसका नामो निशान मिट जाता है
ब्रम्हांड के बनने से पहले 6 सक्तियाँ थी जब ये ब्रम्हांड बना था तो जब बने 6 स्टोन्स
जो ब्रम्हांड की 6 शक्तियों से बने ब्रम्हांड की सक्ति, मस्तिष्क की सक्ति, समय की
सक्ति, वास्तविकता की सक्ति, ऊर्जा की सक्ति, जीवन की सक्ति से बने ये 6 स्टोन
स्पेस स्टोन (Space Stone)
स्पेस स्टोन स्पेस को कंट्रोल करने का काम करता है फ़िल्म कैप्टन
अमेरिका मे दिखाया गया टेसरेक्ट क्यूब एक स्टोन है जिसमे ब्रम्हांड की सक्ती है जिसे
स्पेस स्टोन के नाम से भी जाना जाता है सबसे पहले स्पेस स्टोन को कैप्टेन अमेरिका फ़िल्म
मे दिखाया गया था बाद मे इसे थॉर और द एवेंजर्स मे दिखाया गया स्पेस स्टोन बहुत साल
से नॉर्वे के एक चर्च मे था वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान हिटलर के दाएं हाथ स्मिथ ने टेसरेक्ट
की खोज शुरू की 1942 मे स्मिथ के हाथ टेसरेक्ट क्यूब लगा टेसरेक्ट को लेके स्मिथ अपने
हेडक्वार्टर गया वहाँ उसने द्वितीय विश्वयुद्ध के लिए हथियार बनाये कैप्टन अमेरिका
ने स्मिथ को रोका इस दौरान स्मिथ टेसरेक्ट को अपने हाथ मे उठा लेता है और टेसरेक्ट
क्यूब की सक्ति स्मिथ को खत्म कर देती है बाद मे टेसरेक्ट शील्ड को मिलता है और शील्ड
भी हथियार बनाने की कोशिश करता है पर टेसरेक्ट एक पोर्टल खोल देता ह जिससे लोकी अर्थ
पर आता है टेसरेक्ट क्यूब की मदद से लोकी एवेंजर्स पोर्टल खोल देता है और दुनिया को
तबाह करने के लिए अपनी सेना को लाता है एवेंजर्स लोकी को हराकर टेसरेक्ट को एसगार्ड
ले जाता है
माइंड स्टोन (Mind Stone)
माइंड स्टोन मस्तिष्क की शक्ति से बना है माइंड स्टोन माइंड को
कंट्रोल मे करने का काम करता है माइंड स्टोन लोकी के पास एक छड़ी मे था जो थेनॉस ने
दिया था लोकी माइंड स्टोन से एवेंजर्स को वश मे करता है जैसे हॉकआई जब लोकी की छड़ी
एवेंजर्स के हाथ लगती है तो माइंड स्टोन अपना रंग दिखता है और एवेंजर्स मे ही नफरत
पैदा करता है टोनी स्टार्क और ब्रूस बैनर माइंड स्टोन से कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जो
दुनिया को बचा सके पर वो नही बना पाते और माइंड स्टोन खुद अल्ट्रॉन को बनाता है अल्ट्रॉन
के पास कोई शरीर ना होने के वज़ह से वो एक विज़न के रूप मे शरीर बनाता है पर एवेंजर्स
का अल्ट्रॉन पर हमला करने से वो इस मे सफल नही होता विज़न का अधूरा शरीर एवेंजर्स के
पास पहुँचता है जहाँ टोनी स्टार्क फिर विज़न को बनाने की बात करता है माइंड स्टोन की
वजह से वे आपस मे लड़ने लगते हैं इस दौरान थॉर वहाँ आके विज़न को हथौड़े की ऊर्जा से बना
देता है जो अंत मे अल्ट्रॉन को हराने मे काम आता है इस बीच माइंड स्टोन हाइड्रा के
लीडर स्ट्रकर के हाथ भी लग गया था जिससे हाइड्रा ने वांडा और पीएट्रो मैक्सिमो को बनाया
इस कारण वांडा सिविल वॉर मे विज़न को कंट्रोल कर पाती है
माइंड स्टोन भी एक जबरदस्त ताकत है दुनिया पर राज करने के लिए अब
जानते हैं समय की सक्ति यानी टाइम स्टोन के बारे मे
टाइम स्टोन (Time Stone)
टाइम स्टोन टाइम को कंट्रोल करने का काम करता है टाइम स्टोन डॉ.
स्ट्रेंज फ़िल्म मे दिखाया गया था अपने अभ्यास के दौरान डॉ स्ट्रेंज को ऑय ऑफ़ एगामोटो
मिलता है जो माइंड स्टोन है पढ़ते वक्त डॉ स्ट्रेंज टाइम स्टोन का इस्तेमाल करके एक
टाइम लूप बनाते है ये करते हुए वॉन्ग डॉ स्ट्रेंज को देख लेता है और कहता है समय के
साथ तुम्हे छेड़-छाड़ नही करनी चाहिए इसि दौरान काईसीलिअस अलग अलग जगह पर हमला करता है
और डोरमामु को दुनिया पर कब्ज़ा करने के लिए लाता है डोरमामु सब कुछ तबाह करने लगता
है तभी डॉ स्ट्रेंज वहाँ आता है और टाइम स्टोन की मदद से सब पहले जैसा कर देता है और
डोरमामु के साथ एक टाइम लूप भी बनाता है जिससे जब जब डोरमामु डॉ स्ट्रेंज को मारता
टाइम लूप दुबारा से शुरू हो जाता अंत मे डोरमामु टाइम लूप से निकलने के लिए डॉ स्ट्रेंज
से दुनिया से चले जाने का सौदा कर लेता है अब डॉ स्ट्रेंज टाइम स्टोन को लॉकेट की तरह
अपने गले मे पहनते हैं और आने वाली फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर मे भी टाइम स्टोन डॉ
स्ट्रेंज के गले मे ही दिखेगा
तो ये था टाइम स्टोन अब जानते हैं पावर स्टोन के बारे मे
पॉवर स्टोन (Power Stone)
पॉवर स्टोन को देखा गया था गार्डियन्स ऑफ द ग्लैक्सी मे जहाँ स्टारलोड
पॉवर स्टोन को ढूंढ निकलता है पॉवर स्टोन इतना ताकतवर है कि पॉवर स्टोन को इस्तेमाल
करने वाले भी पॉवर स्टोन को काबू नही कर पाए स्टारलोर्ड ओर गमोरा की लड़ाई के वक़्त नोवा
पुलिस उन्हें अरेस्ट कर लेती है और पॉवर स्टोन को ज़ब्त कर लेती है गार्डियन्स ऑफ द
गलैक्सि पॉवर स्टोन लेकर भाग जाते हैं और पहुँचते हैं कलेक्टर के पास वहाँ कलेक्टर
गार्डियन्स ऑफ द गलैक्सि को पॉवर स्टोन के बारे मे बताता है और कहता है कि ये एक ही
स्टोन नही है इस तरह की शक्ति वाले ब्रम्हांड मे 6 स्टोन्स हैं इसी बीच कलेक्टर की
अस्सिस्टेंट करीना पॉवर स्टोन को छू लेती है और उसके छूने से वहाँ एक जबरदस्त धमाका
होता है और कलेक्टर का म्यूजियम तबाह हो जाता है इसके बाद पॉवर स्टोन रोनल के हाथ लगता
है और रोनल जेंडार से बदला लेने आता है पर गार्डियन्स ऑफ द गलैक्सि उन्हें रोकती है
सेलिस्टर का बेटा होने की वज़ह से स्टारलोर्ड पॉवर स्टोन को हाथ मे रख पाता है और रोनल
को खत्म कर देता है और पॉवर स्टोन अब नोवा पुलिस के पास है
रिएलिटी स्टोन (Reality Stone)
वास्तविकता की शक्ति से बना रिएलिटी स्टोन रिएलिटी स्टोन रिएलिटी
को कंट्रोल करता है रिएलिटी स्टोन एक मात्र ऐसा स्टोन जो स्टोन के रूप मे नही है इसे
एथेर के नाम से भी जाना जाता है इसे थॉर द डार्क वर्ल्ड मे दिखाया गया था रिएलिटी स्टोन
करोड़ो साल पहले ही दिख चुका था जब मेलिकेथ रिएलिटी स्टोन की मदद से ब्रम्हांड पर अंधेरा
करना चाहता था इसे रोक एसगार्ड ने थॉर के दादा बोर मेलिकेथ को हराकर रिएलिटी स्टोन
को दुनिया मे ही ज़मीन मे छिपा देते हैं जो बाद मे जीन को मिलता है रिएलिटी स्टोन जीन
के अंदर चला जाता है जिसे बाद मे मेलिकेथ निकाल लेता है जिससे वो ताकतवर हो जाता है
पर थॉर मेलिकेथ को हरा देता है और रिएलिटी स्टोन ले लेता है पहले से ही एसगार्ड मैं
एक इनफिनिटी स्टोन टाइम स्टोन होने की वजह से एसगार्ड रिएलिटी स्टोन को कलेक्टर को
दे देता है
सोल स्टोन (Soul Stone)
आत्मा और जीवन की शक्ति से बना सोल स्टोन सोल स्टोन ही एक ऐसा स्टोन
है जिसे अभी तक ढूंढा नही गया है सोल स्टोन से मरे लोगो को ज़िंदा किया जा सकता है और
ज़िंदा को मारा जा सकता है
0 Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box