दुनिया में ज़मीन की कमी नहीं है लेकिन हम इंसानों को समूह में रहने की आदत होती है हो भी क्यों ना अगर सहूलियत चाहिए तो समूह मे रहना पड़ेगा किसी एक इंसान के लिए थोड़ी न सड़क बनेगी किसी एक इंसान के लिए थोड़ी ना बिजली आएगी ऐसी ही बहुत सी सुविधाएं हैं जो हमे मजबूर करती हैं समुह मे रहने की. क्या आपको पता है दुनिया मे इतनी जगह है के अगर हर इंसान के हक मे 5.12 एकड़ जगह आएगी. जो 2 बड़े फुटबॉल ग्राउंड जीतना है लेकिन सबको इतनी जगह दी जाये तो इनमे से 70 करोड़ लोगो को अन्टार्टिका में रहना पड़ेगा. पर आज हम एक ऐसे आइलैंड की बात करेंगे जो दुनिया का सबसे घनी आबादी वाला द्वीप है और आपको ये जानके आश्चर्य होगा के इस द्वीप पर लोग बड़े आराम से बड़े मजे से रहते हैं


Santa Cruz Del Islote



जनसंख्या का घनत्व ( 2.5 lakh per ml² ) है


कोलम्बिया की खाड़ी में बसे द्वीप समूह मे एक द्वीप है Santa Cruz Del Islote जो दुनिया का सबसे घनी आबादी वाला द्वीप है इस द्वीप का छेत्रफल 12,140 m² (2.8 एकड़ ) है वैसे तो ये बहुत ही छोटा दिव्प है हम ये मान सकते हैं के ये एक बड़ा फुटबॉल ग्राउंड है और इसमें 1200 लोगो का घर है और ये उन्हीं लोगो की उनके छोटे घरों की कहानी है जहां वो सिमित हैं

कैसे बसा सांता क्रूज़ ( Santa Cruz ) ?


स्थानीय लोगों का मानना है कि लगभग 150 साल पहले सांता क्रूज़ की खोज कोलंबिया तट पर बरू के कुछ भटकते मछुआरों ने की थी जो कोलंबिया के तट से 2 घंटों की दूरी पर है वहां जाके उन्होंने देखा कि सांता क्रूज़ पर एक भी मच्छर नहीं था जिस कारण उनकी रात अच्छी बीतने लगी तो उनलोगो ने सांता क्रूज़ में रहने का फैसला किया

सांता क्रूज़ का हर इंच भरा हुआ है


कहने को ये एक छोटा द्वीप है पर इस द्वीप में 90 से ज़ादा घर है और सांता क्रूज़ में एक स्कूल भी है जिसमे एक ही टीचर है स्कूल एक मात्र खली जगह है सांता क्रूज़ की स्कूल आधा टेनिस ग्राउंड के बराबर है ये इस द्वीप के चारो तरफ पानी ही पानी है जिस कारण ये सिमित है जादातर लोग इस द्वीप के कही और काम करते हैं या तो मछलियाँ पकड़ते हैं

आने वाले वक़्त मे शायद यहाँ रहना मुश्किल हो जाये पर अभी यहाँ रहने वाले लोग खुश हैं


वैसे तो ऐसे द्वीप पर बिजली पानी की सुविधा नहीं होती है पर सांता क्रूज़ पर दिन में कुछ घंटों तक बिजली आती है जिसमे मदद एक सिंगल जनरेटर करता है सांता क्रूज़ पर लोग घरों मे ताला नहीं लगाते हैं आसान भाषा मे बात करे तो यहाँ सब एक दूसरे पर बेहद भरोसा करते हैं जिस कारण यहाँ शांति बनी रहती है इस द्वीप पर जगह ना होने से द्वीप पर एक भी कब्रिस्तान नहीं है आमतौर पर बड़े शहरों में एक कब्रिस्तान सांता क्रूज़ से तीन गुना या उससे भी अधिक बड़ा होता है और सांता सूरज के पास इतनी जगह नहीं जो कब्रिस्तान बना सकें इसलिए ये अपने पड़ोसी द्वीप का दफ़नाने के लिए इस्तेमाल करते हैं