कहाँ है ज़ीरो क्या ज़ीरो को बेहद खास बनाता है ज़ीरो ?

ziro, india


अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी ज़िले मे बसा है ज़ीरो जो समुन्द्र तल से 5500 फीट की ऊंचाई पर बसा है ये भारत के उत्तर पूर्व की घाटी सैलानियों को अपनी


तरफ आकर्षित करती है जो जीरो को बेहद खास बनाती है ज़ीरो अपने मौसम के लिए बहुत फेमस है ज़ीरो मै गर्मियो मै भी मौसम मे ठंडक रहती है ज़ीरो Pineclad की कोमल पहाड़ियां और


चावल के खेतों के लिए भी जाना जाता है ज़ीरो अपातानी समुदाय का घर है जो आज भी अपनी पूर्वजो की मान्यताओं को ही मानते हैं ज़ीरो की हरी-भरी पहाड़ियां बेहद ही शानदार लगती है


ज़ीरो में जाने का सबसे अच्छा समय कौनसा है ?


ज़ीरो पुरे साल सुखद मौसम का अनुभव कराता है और आप साल के किसी भी समय यहाँ यात्रा कर सकते हैं गर्मियों के दौरान ज़ीरो में आने का एक अलग ही अनुभव होता है सबसे अच्छा समय ज़ीरो में जाने का मार्च से अक्टूबर तक है गर्मी के मौसम के दौरान भीषड़ गर्मी से बचने के लिए ये सबसे अच्छा चयन है जो जीरो को बेहद खास बनाता है जहां आप अपनी छुट्टियां बेहद आराम से बिता सकते हैं साफ नीले आसमान के साथ हरी-भरी हरियाली के साथ ये जीरो को बेहद खास बना देते हैं


कैसा होता है ज़ीरो मे सर्दियों का मौसम ?


सर्दियों के दौरान ज़ीरो एक बर्फ की चादर मे ढक जाता है जो सर्दियों मे भी ज़ीरो को खूबसूरत बना देता है यहाँ सर्दियाँ अक्टूबर से मार्च तक रहती हैं नवम्बर के अंत से लेकर जनवरी तक के महीने में तापमान शून्य से भी नीचे -13 डिग्री तक चला जाता है


ज़ीरो फेस्टिवल जो बेहद खास है


इस शहर ने संगीत को बेहद प्रेम दिया जिसने 2012 मे प्रसिद्ध ज़ीरो म्यूजिकल फेस्टिवल को जन्म दिया यह भारत के सर्वश्रेस्ट आउटडोर म्यूजिक फेस्टिवल मे से एक है देश के सबसे शांत स्थानों पर स्थित ये समारोह दुनिया भर के लोगो को अपनी और आकर्षित करता है जो जीरो को बेहद खास बनाता है यह तोहर सितम्बर के महीने में शुरू होता है जो लागातार 4 दिनों तक चलता है जिसमे पुरे दिन और रात कार्यक्रम होते हैं


कैसे रोड से पहुचे ज़ीरो ?


आपका सबसे बेस्ट विकल्प Guwahati या जोरहट से टैक्सी लेना होगा Guwahati ज़ीरो से 470 Km दूर है सड़क की स्थिति अच्छी होने के कारण इस दुरी को 8 घंटो से भी कम टाइम मै पूरा किया जा सकता है ये सड़क दो हाईवे को कवर करती है NH27 और NH15 जो जीरो को बेहद खास बनाती है 

आप Guwahati से Lilabari के लिए भी फ्लाइट बुक कर सकते है Lilabari से आप टैक्सी ले सकते हैं लेकिन आप फ्लाइट के सफर से प्रकति की सुन्दरता को अच्छे से नहीं देख सकते अगर आप अपनी कार से सफर करते हैं तो वो भी एक अच्छा विकल्प है अगर आप बस से जाना चाहते हैं तो वो सुविधा भी उपलब्ध है राज्य सरकार द्वारा संचालित बसों से आप आसानी से पहुंच सकते हैं राज्य की राजधानी Itanagar से आप बस ले सकते हैं ये बसे रोज़ाना चलती हैं इन बसों से आप अपना खर्चा बचा सकते हैं इन बसों का किराया मात्र 100 से 200 रूपए के बीच होता है


फ्लाइट से कैसे पहुंचे ज़ीरो?

Lilabari हवाई अड्डा निकटतम हवाई अड्डा है यह हवाई अड्डा ज़ीरो से 123 Km दूर है Delhi या Kolkata से Lilabari के लिए सीधी फ्लाइट नहीं है जादातर फ्लाइट्स Guwahati से होकर जाती है आप Guwahati तक फ्लाइट बुक कर सकते हैं Guwahati सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है फ्लाइट से जाना एक अच्छा विकल्प नहीं है लेकिन अगर आप फ्लाइट से जाना ही चाहते हो तो आप Guwahati तक ही जाये वह से आप टैक्सी बुक करे और अपने सफर को खूबसूरत बनाए


Read More on Fungistan.in